नितेश सैनी / सुंदरनगर
रविवार को जूनियर ऑफिस असिस्टेंट जिला मंडी की बैठक प्रदेशाध्यक्ष वेद प्रकाश की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें उच्च शिक्षा विभाग में कार्यरत अशोक शर्मा को संघ जिलाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा हेतराम को उपाध्यक्ष, निशा को महासचिव, राजू राम चंदेल को सचिव
जबकि कमलेश सिंह को कोषाध्यक्ष तथा ललित कुमार को संघ का मीडिया प्रभारी बनाया गया। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि संघ की ओर से जूनियर ऑफिस असिस्टेंट की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा तथा उनके समाधान के प्रयास किए जाएंगे।
Leave a Reply