नशे में धुत युवक ने घर में मचाया उत्पात, शीशे पर हाथ से किया वार….

नितेश सैनी/सुंदरनगर 
हिमाचल प्रदेश में नशा सबके सिर चढ़ कर बोल रहा है। हालात यह है कि आम आदमी इसकी गिरफ्त में जकड़ा हुआ है। अब नशे की गिरफ्त में सिर्फ युवक ही नहीं, बच्चे व युवतियां भी आ चुकी है। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला उपमंडल सुंदरनगर के मैरामसीत क्षेत्र में सामने आया है। जानकारी के अनुसार मैरामसीत निवासी अभिषेक (29) पुत्र बरडू ठाकुर ने नशे की हालत में तोड़फोड़ कर घर का सारा सामान बाहर फैंक दिया।

उपचार के दौरान नशेड़ी युवक

इतना उत्पात मचाने के उपरांत भी युवक नहीं माना और घर में लगे एल्युमिनियम के दरवाजे पर लगे शीशे पर हाथ से वार कर दिया। इस कारण युवक की बाजू की नस कट गई और हाथ व बाजू के अन्य भागों में भी गंभीर चोटें आई हैं। वहीं नशे में चूर बेकाबू होते युवक को देखकर उसके भाई ने उसे घायल अवस्था में सिविल अस्पताल पहुंचाया। मामले की भनक लगते ही पुलिस थाना की टीम भी सिविल अस्पताल पहुंच गई।

वहीं युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक रैफर कर दिया गया। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि पुलिस ने युवक के ब्लड सैंपल सुरक्षित कर लिए हैं और इन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा। उसी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है। युवाओं के परिजनों को अपने बच्चों पर नजर बना कर रखनी चाहिए

गुरबचन सिंह ने लोगों से अपील की है कि नशे को लेकर लोगों को पुलिस में शिकायत जरूर दर्ज करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि नशा बेचने वाले को लेकर कोई भी जानकारी प्राप्त होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करना चाहिए। जिससे हमारे समाज में नशे का जहर घुलने से बचाया जा सके।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *