जीता सिंह नेगी/ रिकांगपिओ
बीते 6 महीने से किन्नौर जिला के टापरी-युला संपर्क सड़क मार्ग पर हिमाचल परिवहन निगम रिकांगपिओ की बस अपने गंतव्य स्थान तक न पहुंचने के कारण स्कूली बच्चों को कई किलोमीटर पैदल सफर तय करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। यूला गांव से कई छात्र पढ़ने के लिए सीनियर सेकंडरी स्कूल उरनी आते हैं। उरनी स्कूल आने-जाने में छात्र-छात्राओं को तकरीबन 14 किलोमीटर का पैदल सफर तय करना पड़ता है।
सीनियर सेकंडरी उरनी में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या अधिक है। पंचायत प्रधान यूला कुंदन नेगी ने बताया कि परिवहन निगम की एक बस बीते कई वर्षो से स्कूली बच्चों सहित अन्य यात्रियों को लेकर स्कूल टाइम पर टापरी से वाया चगांव -उरनी होते हुए यूला तक पहुंचती थी। जिसमें बच्चों सहित ग्रामीण रोजाना अपने-अपने गंतव्य स्थानों तक आया-जाया करते थे। लेकिन कई माह से निगम की यह बस अपने निर्धारित गन्तव्य स्थान यूला गांव तक नहीं पहुंच रही है। जिससे सचुल के बच्चों को रोजाना कई किलोमीटर पैदल स्कूल जाना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर कई बार परिवहन निगम को अवगत करवाया जाता रहा है। मगर निगम प्रबंधन का कहना होता है कि यूला संपर्क सड़क के जीरी पॉइंट के पास सड़क मार्ग तंग होने के कारण यहां बस यूला गांव तक नहीं जा पा रही है। उन्होंने बताया कि सड़क को बेहतर करने के लिए भी पीडब्ल्यूडी विभाग को अब तक कई बार बताया गया। मगर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के कानों में भी जूं तक नही रेंग रही।
पंचायत प्रधान यूला कुंदन नेगी, बीएसपी जिला अध्यक्ष अनिल सहित ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग सहित परिवहन निगम के इस रवैये से परेशान है। वह अपनी बात मीडिया तक रखने को मजबूर हुए हैं। उन्होंने बताया कि यदि दोनों विभागों का रवैया इसी तरह रहा तो प्रदेश सरकार के आगामी जनमंच कार्यक्रम के दौरान सबूत समेत मामला मंत्री के समक्ष उठाया जाएगा।