एमबीएम न्यूज़/धर्मशाला
सहायक आयुक्त (उपायुक्त) डॉ. मदन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि द्वितीय आईआरबीएन सकोह की वट फायरिंग रेंज में 28 तथा 29 जून, 2019 को सुबह 8 बजे से सांय 5 बजे तक तक सीमा सुरक्षा बल माहौल भोई कांगड़ा की 185वीं बटालियन द्वारा फायरिंग निर्धारित की गई है।
उन्होंने सराह तथा चैतडू व अन्य साथ लगती पंचायतों के लोगों से इस दौरान इस क्षेत्र में न जाने व अपने बच्चों को भी न भेजने की अपील की है। उन्होंने इन क्षेत्रों के पंचायत प्रतिनिधियों से भी लोगों को इस बारे अधिक से अधिक जानकारी देने की अपील की है।
Leave a Reply