एमबीएम न्यूज़/ नाहन
समाज सेवा में दिन-प्रतिदिन अग्रसर दशमेश रोटी बैंक ने देर रात एक हादसे में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। बीती रात दशमेश रोटी बैंक के स्वयंसेवियों ने नेशनल हाईवे पर हुए हादसे के दौरान घायल को एम्बुलेंस न मिलने पर अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया। जिसके बाद समय रहते घायल का उपचार शुरू हो पाया। मेडिकल कॉलेज पहुंचे हादसे के घायल को कई जगह गंभीर चोटें आई थी।
जानकारी अनुसार 9 बजे के करीब नेशनल हाईवे कालाअंब-पांवटा पर सैनवाला के नजदीक दो ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गए। हादसे के बाद सड़क पर वाहनों का जमावड़ा लग गया। दोनों ओर मार्ग के वाहनों की कतारे लगी थी। लेकिन कोई भी मदद को आगे आकर घायल को अस्पताल तक पहुंचने में दिलचस्पी नहीं दिखा रखा रहा था। जिसके बाद तुरंत स्वयंसेवियों ने घायल को ट्रक से निकाला और दशमेश रोटी बैंक के सदस्य हरप्रीत सिंह के वाहन के माध्यम से मेडिकल कॉलेज अस्पताल नाहन पहुंचाया गया।
जिसके बाद घायल का उपचार शुरू हो पाया। दशमेश रोटी बैंक के सदस्य हरप्रीत सिंह ल अशिष यादव ने बताया कि उक्त हादसा पेश आने के बाद 108 एम्बुलेंस सेवा को कॉल किया गया। लेकिन अस्पताल में मौजूद 2 एम्बुलेंस पहले ही किसी केस को लेकर चंडीगढ़ पीजीआई के लिए गई हुई थी। जिसके बाद घायल को अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस उपलब्ध होना संभव नहीं था। स्थिति को गंभीर देखते हुए तुरंत हरप्रीत सिंह ने घायल को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाने का निर्णय लिया। जिसके बाद दशमेश रोटी बैंक के सदस्यों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर घायल के परिजन भी मौजूद थे। गौरतलब है कि दशमेश रोटी बैंक समाज सेवा में लगातार अपनी अहम भूमिका अदा कर रहा है।
चाहे वह जरूरतमंद लोगों को दो समय का भोजन उपलब्ध करवाने के लिए महीने भर का राशन उपलब्ध करवाना हो। या फिर सड़क हादसों के दौरान अस्पताल पहुंचने वाले घायलों की मदद करना एवं उनके अभिभावकों के लिए लंगर की व्यवस्था करना हो। दशमेश रोटी बैंक लगातार समाज सेवा में अग्रणी बना है।
Leave a Reply