नितेश सैनी/सुंदरनगर
बल्ह खंड की अंडर-19 खंड स्तरीय छात्राओं की 4 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को हुआ। इस प्रतियोगिता के शुभारंभ पर जिला परिषद की अध्यक्ष सरला ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रतियोगिता का आगाज मुख्यातिथि सरला ठाकुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके उपरांत छात्राओं ने वंदे मातरम गाया।
इस प्रतियोगिता में 28 स्कूल भाग ले रहे हैं, जिसमें 21 सीनियर सेकेंडरी, 4 हाई व 3 निजी स्कूल शामिल हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने विलुप्त हो रही प्रथा गुगा जाहर पीर की कथा सुनाकर किया, फिर छात्राओं ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति पेश की गई। इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद बच्चों व अध्यापकों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि सरला ठाकुर ने कहा कि हर कोई खेल को खेल भावना के साथ ही खेलें। उन्होंने कहा कि यही खिलाड़ी हमारे कल के नागरिक भी बनेंगे।]
उन्होंने कहा कि मेहनत, एकाग्रता, समर्पण आदि बच्चा खेल के मैदान में ही सीखता है। उन्होंने कहा कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास में बहुत महत्वपूर्ण योगदान देती हैं। इसके अलावा उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने की भी सलाह दी। स्कूल प्रिंसिपल की मांग पर स्टेज के विस्तार व छत के निर्माण के लिए खर्चे को लेकर धन उपलब्ध करवाने के वायदे के साथ-साथ 5 हजार रूपए सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए भी देने की घोषणा की।
स्कूल के प्रिंसिपल सोहन लाल गुप्ता ने अपने संबोधन में मुख्यातिथि का शिरकत करने पर धन्यवाद किया और उपस्थित खिलाडिय़ों को अपना सर्वोच्च प्रदर्शन पर स्कूल का नाम रोशन करने का आह्वान किया गया। अंत में स्कूल की छात्रा द्वारा कई भाषण प्रतियोगिता जीत गुरुकोठा स्कूल का नाम रोशन करने वाली हरजीत कौर ने वहां उपस्थित खिलाडिय़ों को शपथ दिलाई और प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर बल्ह भाजपा मंडल उपाध्यक्ष गीतानंद सोनी, महिला मोर्चा की सदस्य च पा ठाकुर, प्रतियोगिता के ऑब्जर्वर इंद्र सिंह चौहान, भाजपा आईटी सैल सयोंजक ठाकुर दास, एसएमसी प्रधान नरेश राठौर और सरदार दिलीप सिंह मुख्य रूप से शामिल हुए।
Leave a Reply