एमबीएम न्यूज़/ कुल्लू
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला के ऐतिहासिक रथ मैदान में आयोजित किया जाएगा। वन व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। वह भी जिला के लोगों के साथ योग विधाएं करते नजर आएंगे। उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि योग के लिए स्कूली बच्चे व आम लोग प्रातः 6.30 बजे से रथ मैदान में आना शुरू हो जाएंगे। सुविधानुसार योग विधाओं के लिए अपनी-अपनी जगहों पर बैठ जाएंगे। मैदान में योग करने के लिए जिला प्रशासन ने आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध करवाया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यातिथि के संक्षिप्त संबोधन के उपरांत योग क्रियांए आरंभा कर दी जाएंगी। पतंजलि योगपीठ तथा आर्ट ऑफ़ लीविंग योगाभ्यास का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का सहयोग करने के लिए आयुर्वेद, युवा सेवाएं व खेल विभाग तथा नेहरू युवा संगठन को संयुक्त रूप से योग दिवस के मुख्य आयोजकों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उपायुक्त ने आम जनमानस से योगाभ्यास में भाग लेने की अपील की है।
Leave a Reply