नितेश सैनी/मंडी
बल्ह उपमंडल की रियूर पंचायत के घौड़ गांव में एक गौशाला में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते गौशाला जलकर राख हो गई। इस दौरान गौशाला के अंदर बंधे मवेशियों में एक बैल की मौत हो गई तथा गाय बुरी तरह से झुलस गई। बताया जा रहा है आग से 48 हजार रुपए के नुक्सान हुआ है। जानकरी अनुसार घौड़ गांव के टेक चंद पुत्र चूड़ामणि की गौशाला में सोमवार दोपहर आग लग गई, जिसके बाद स्थानीय लोग व मालिक आग बुझाने में जुटे और गौशाला के अंदर बंधे पशुओ को बाहर निकालने की कोशिश की।
जिसमें अंदर बंधी गाय को बाहर निकाल कर सुरक्षित बचा लिया गया लेकिन बैल को नहीं बचाया जा सका। वहीं आग के कारण गौशाला में रखा घास व अन्य सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने के बाद प्रशासन की ओर से पटवारी रिवालसर बालक राम ने घटनास्थल का दौरा किया और नुक्सान की रिपोर्ट तैयार की गई है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीडि़त परिवार को हुए नुक्सान पर फौरी राहत देने की मांग उठाई है।
Leave a Reply