वी कुमार/मंडी
चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर थलौट के पास फोरलेन निर्माण कार्य में लगे एफकॉन कम्पनी के कर्मचारियों ने आज सारनाला के पास लोगों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए मीठे पानी की छबील लगाई। छबील द्वारा सुबह से शाम तक आसपास के लोगों, राहगीरों व पर्यटकों को ठंडा मीठा पानी पिलाया गया।
इसके अतिरिक्त इस दौरान प्रसाद भी वितरित किया गया। इस मौके पर एफकॉन कम्पनी के मुख्य प्रबंधक रंजीत कुमार सिंह, पीएंड ऐ मैनेजर ज्ञान सिंह, मकैनिकल मैनेजर जनक सैनी, मकैनिकल सीनियर इंजीनियर अमित पवार, मकैनिकल सीनियर इंजीनियर निसार अहमद, सेफ्टी इंजीनयर जगीर सिंह, मकैनिकल इंजीनियर दीपक, जितेंद्र, तरसेम एवं अन्य कर्मचारियों ने अपना सहयोग दिया।
Leave a Reply