ज्वाली/अनिल छांगू
पुलिस थाना ज्वाली के अंतर्गत निकटवर्ती गांव भरमाड में एक 18 वर्षीय युवती के साथ छेड़छाड़ व रास्ता रोककर जबरदस्ती कार में बैठाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना ज्वाली में पिता के साथ आई युवती ने शिकायत दी है कि वह शाम को सैर करने के लिए घर से निकली ही थी।
घर से कुछ दूर सड़क पर भरमाड का एक स्थानीय युवक गाड़ी लेकर आया और उससे छेड़खानी करने लगा। उसे जबरदस्ती बाजू से पकड़कर कार में बिठाने की कोशिश करने लगा और कहा कि यदि तू नहीं बैठी तो तेरे मम्मी-पापा को जान से मार दूंगा। शिकायत पत्र में लड़की ने कहा कि मैं बाजू छुड़वा कर भागी और रास्ते में मुझे कोई नहीं मिला। मैं घर पहुंची तो मेरे माता-पिता घर में नहीं थे, वह कहीं बाहर गए हुए थे। सुबह मेरे माता-पिता घर आए तो मैंने उनको अपनी आपबीती सुनाई।
इस संबंध में डीएसपी जवाली ज्ञान चंद ठाकुर ने बताया कि लड़की की शिकायत आई है। शिकायत के आधार पर जो भी कानूनी कार्रवाई बनेगी उसको शीघ्र अमल में लाया जाएगा।
Leave a Reply