एमबीएम न्यूज़ /कुल्लू
धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण में हुए सड़क हादसे में चालक की मौत होने की जानकारी है। यह हादसा भुंतर मणिकर्ण-बरशैधी मार्ग में रासकट के पास पेश आया। जब वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरा, हादसे में चालक की मौत हो गई।
चालक टैक्सी में सवारियां छोड़कर बरशैणी से लौट रहा था कि रास्ते में रास्कट के पास हादसा पेश आ गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और हादसे के कारणों का पता लगाना शुरू कर दिया है।
Leave a Reply