एमबीएम न्यूज़/ कुल्लू
जिला के दूर-दराज क्षेत्र दलाश के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसमें पत्नी-पत्नी समेत चार लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद घायलों को पहले सीएचसी दलाश पहुंचाया गया। जिसमें गंभीर रूप से घायल महिला को आईजीएमसी शिमला के लिए रैफर कर दिया है। जबकि तीन घायलों को उपचार के बाद छुटटी दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार यह हादसा दलाश-कोटाधार-कंडागई सड़क पर पेश आया। जब कार कंडागई की तरफ आ रही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। उधर, हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Leave a Reply