सुनील ठाकुर/ बिलासपुर
घुमारवी थाना पुलिस द्वारा अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ छेड़े गया अभियान के तहत दोपहर के समय पुलिस ने चिटटे के साथ दो युवकों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। घुमारवी थाना प्रभारी राकेश रॉय शहर में गश्त कर रहे थे कि आर्मी कैंटीन के साथ सड़क पर गाड़ी में सवार युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। जिससे पुलिस ने शक के आधार पर उनकी तलाशी ली। तो उनके पास से चिटटा बरामद किया गया। यह चिटटा युवकों ने गाड़ी की डैश बोर्ड में छुपाया हुआ था। युवक की पहचान विकास पुत्र कुलदीप गांव व डाकघर बरठीं व दूसरा लक्की चंदेल पुत्र दीपचंद गांव लोहारवीं तहसील घुमारवी के रूप में हुई है।
घुमारवी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा छानबीन की जा रही है। गश्त में मुख्य आरक्षी हंसराज, आरक्षी कुलदीप कुमार, अभिषेक कुमार व अजय मौजूद थे। डीएसपी राजेन्द्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि घुमारवी पुलिस के द्वारा अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत एक और कामयाबी हासिल की है तथा युवकों से 1.08 ग्राम चिटटा बरामद किया है।
घुमारवी पुलिस इस अभियान को आगे भी जारी रखेगी तथा अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों को एक-एक करके जेल की सलाखों के पीछे डाला जाएगा। क्षेत्र में जो नशे का धंधा करने वाले हैं उन्हे किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।
Leave a Reply