एमबीएम न्यूज़/नाहन
विद्युत उपमंडल कालाअंब के सहायक अभियंता सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 जून को विद्युत उपमंडल कालाअंब के अंर्तगत 132/33/11 केवी सब स्टेशन के तहत 33 तथा 11 केवी के सभी उपभोक्ताओं तथा घरेलू उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति मुरम्मत एवं आवश्यक रख-रखाव के कारण प्रभावित रहेगी।
उन्होने बताया कि इस दिन गांव कालाअंब, मोगीनन्द, पालियों, जोहडों, ढ़ाकवाला, मेन थापल, ओगली, नागल, सुकेती तथा खेरी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
Leave a Reply