एमबीएम न्यूज़/बिलासपुर
गोविंदसागर झील में महिला का शव मिला है। महिला कल दिन से अपने घर से गायब थी। महिला के परिजनों दलीप सिंह गांव मनवां ज़िला बिलासपुर ने महिला थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी। आज सुबह जैसे ही ग्रामीणों ने शव को पानी में तैरता देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकाला। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
मृतक महिला की पहचान सुमना देवी (39) निवासी गांव मानवा के रूप में हुई है। एएसपी अशोक कुमार ने बताया कि कल शाम को थाना सदर में एक महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी, जिसका आज सुबह गोविंदसागर झील से शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस आगामी कारवाई कर रही है।
Leave a Reply