एमबीएम न्यूज़ /ऊना
पुलिस थाना हरोली के तहत लोअर बढ़ेडा में 40 वर्षीय व्यक्ति ने फंदा लगा आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान कपिल कुमार पुत्र राम चंद पठानिया निवासी लोअर बढ़ेडा के रुप में हुई है, जोकि ड्राइवर था। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ऊना अस्तपाल भेज दिया है। वहीं परिजनों के ब्यान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। कपिल ने आत्महत्या क्यों की, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार कपिल निवासी लोअर बढ़ेडा ने शुक्रवार दोपहर के समय फंदा लगा लिया। परिजनों के काफी बुलाने के बाद भी जब कपिल कमरे से बाहर नहीं आया तो उसके कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। कमरे के अंदर कपिल फंदे पर लटका हुआ था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया। वहीं परिजनों के ब्यान भी कलामबद्ध कर लिए गए हैं।
डीएसपी हरोली धनराज ने बताया कि मृतक ने आत्महत्या क्यों की कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
Leave a Reply