एमबीएम न्यूज/शिमला
दसवीं के फर्जी प्रमाणपत्र पर एक युवक द्वारा एचआरटीसी में चालक की नौकरी हांसिल करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वर्तमान में आरोपी एचआरटीसी के रिकांगपिओ डिपो में तैनात है। प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर जिला के रहने वाले एक युवक पर जालसाजी कर प्रमाण पत्र बनवाकर एचआरटीसी में नौकरी हासिल करने का आरोप लगाते हुए गांव के ही एक व्यक्ति ने शिमला के बालूगंज थाने में मामला दर्ज करवाया है।
शिकायतकर्ता ने कहा है कि उसी के गांव के एक युवक ने पिछले साल जून माह में 10 वीं पास का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाया और एचआरटीसी में ड्राइवर के पद पर भर्ती हुआ। आरोपी ने राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान से दसवीं वर्ष अप्रैल 2012 में पास की हुई दर्शाई है। शिकायतकर्ता के मुताबिक उपरोक्त का साक्षात्कार एचआरटीसी वर्कशॉप तारादेवी मे हुआ था तथा आजकल यह एचआरटीसी रिकांगपियो डिपू में बतौर चालक कार्यरत है।
डीएसपी हेडक्वॉर्टर प्रमोद शुक्ला ने बताया कि इस सम्बंध में शिकायत के आधार पर आईपीसी की धाराओं 420, 468 व 471 के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Leave a Reply