एमबीएम न्यूज/हमीरपुर
एक युवती ने सरकाघाट के एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप लगाए हैं। महिला पुलिस थाना ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पांच वर्ष की बच्ची से हुए दुष्कर्म मामले के बाद एक सप्ताह में रेप का यह दूसरा मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती ने सरकाघाट जिला मंडी के एक व्यक्ति पर उसके साथ बालात्कार करने का आरोप लगाया है।
युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसके साथ शादी करने का वायदा किया था, जिसके बाद उसके साथ शारीरिक संबध बनाए गए। लेकिन अब आरोपी शादी शादी करने से मना कर रहा है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Leave a Reply