एमबीएम न्यूज़ /कुल्लू
बंजार उपमंडल में एनएच-305 औट लुहरी मार्ग में सोझा के पास एक बाइक स्किड होने से यूपी का पर्यटक घायल हो गया है। घायल पर्यटक को एंबुलेंस के माध्यम से बंजार अस्पताल पहुंचाया गया हैं, जहां उसका उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय मोटामीन नाम का पर्यटक जलोड़ीपास की तरफ बाइक में सवार होकर जा रहा था कि सोझा के पास बाइक स्किड होने से हादसे का शिकार हो गया। उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की छानबीन शुरू कर दी है।
Leave a Reply