एमबीएम न्यूज़/ हमीरपुर
भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के सौजन्य से प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र योजना के अतंर्गत जे आई टी एम स्किल संस्थान द्वारा प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र दोसडक़ा हमीरपुर में 15 जून को एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर रोजगार मेला प्रबंधक के तौर पर पवन जैन व सुरभी शर्मा उपस्थित रहेंगे। जिनके नेतृत्व में इस मेले का आयोजन किया जा रहा है।
जेआईटीएम संस्थान हमीरपुर के प्रबंधक पवन जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र भारतीय नागरिकों के लिए परिणाम आधारित एक प्रशिक्षण योजना है। जिसका लक्ष्य युवाओं को उनकी इच्छानुसार चुने हुए कोर्सों में प्रशिक्षण प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र में प्रशिक्षण एवं परीक्षा शुल्क का पूर्ण व्यय व भुगतान सरकार द्वारा ही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में बारबेक्यूनेशन, एस.बी.आई, विशाल मेगामार्ट, मोरिनगा एवं हैण्डलूम इत्यादि कम्पनियों को आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने कहा कि 5 वीं से 12 वीं कक्षा तक उत्तीर्ण युवा व युवतियां जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष है, इस रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। साथ ही वे अपने साथ आवश्यक दस्वावेज शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व 4 पासपोर्ट फोटो भी अवश्य लाएं। विभिन्न कंपनियों द्वारा इच्छुक प्रत्याशियों का साक्षात्कार लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना के अतंर्गत हिमाचल में कुल्लू और हमीरपुर में कौशल केन्द्र खोले जा चुके हैं।
शीघ्र ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी इस प्रकार के कौशल केन्द्र खोले जाने का सरकार द्वारा प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने जिला के समस्त युवाओं से अनुरोध किया है कि प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र हमीरपुर बेरोजगार युवाओं को एक सुनहरा मौका दे रहा है। अत: वे अपनी अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करें ताकि वे अपने भविष्य को उज्जवल बना सकें।