एमबीएम न्यूज़ /कुल्लू
जिला कुल्लू की सैंज घाटी के रोवाड़ गांव में जहरीला पदार्थ खाने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। पुलिस ने इस घटना में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार सैंज घाटी की धाउगी पंचायत में रोवाड़ गांव के एक बुजुर्ग ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि बुजुर्ग को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार के लिए लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि जहरीला पदार्थ निगलने से मृत हुए बुजुर्ग की
पहचान रोवाड के 62 वर्षीय शमशेर पुत्र महूदास के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग ने जहरीला पदार्थ क्यों निगला, इसके कारणों की पुलिस छानबीन कर रही है। छानबीन में जो भी कारण सामने आएंगे, पुलिस उसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी।
Leave a Reply