जमीनी विवाद में भिड़े दो सगे भाई, वृद्धा व लड़की सहित पांच लोग घायल

एमबीएम न्यूज़ /हमीरपुर

थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत लाहड़ गांव में जमीनी विवाद के कारण दो सगे भाइयों के परिवारों के बीच जम कर मारपीट हुई, जिसके कारण एक वृद्धा व लड़की सहित कुल पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इस झगड़े में चाकू रॉड सहित अन्य तेजधार हथियारों का जम कर प्रयोग हुआ। चार घायलों का नादौन अस्पताल में उपचार चल रहा है, जबकि एक गंभीर घायल व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रैफर कर दिया गया है।

परिवारों के बीच जम कर हुई मारपीट में घायल व्यक्ति

पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज करके आगे छानबीन आरंभ कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्पना बाला पत्नी राकेश कुमार निवासी गांव बलोटी लाहड़ ने पुलिस में दी अपनी शिकायत में कहा है कि जब उसके पति व अन्य परिजन घर के बरामदे में सो रहे थे तो उसके ताया ससुर के बेटे राज कुमार पुत्र बांका राम व उनके परिजनों ने उनके घर के लकड़ी के गेट को तोड़ कर अंदर आकर अचानक उसके पति व अन्य परिजनों पर चाकू व रॉड से हमला कर दिया। जिससे उसके पति राकेश कुमार को पीठ पर चाकू से गंभीर चोट आई है, जिन्हें हमीरपुर मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है।

कल्पना ने बताया कि इस हमले में उनके घर आई उसकी मां कौशल्या देवी(60) व उसकी बेटी सरिता (16) भी घायल हुई हैं जिनका उपचार नादौन अस्पताल में चल रहा है। वहीं दूसरी ओर राज कुमार पुत्र बांका राम निवासी गांव बलोटी लाहड़ ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनका पुत्र अनिल कुमार रात के समय घर के निकट ही उनके द्वारा लगवाए गए निर्माण कार्य का निरीक्षण करने गया था। तभी रास्ते में राकेश कुमार व उसके परिजनों ने अचानक उसके ऊपर हमला कर दिया। उसने आरोप लगाया कि हमले में चाकू का प्रयोग भी किया गया।

उसने बताया कि शोर सुन कर जब वह अपने बेटे को छुड़ाने गया तो दूसरे पक्ष ने उन पर भी हमला कर दिया। जिसके कारण वह दोनों बाप बेटा भी घायल हो गए। उसने बताया कि अनिल के सिर पर चोटें आई हैं। जबकि उनके कान व शरीर के अन्य भागों पर चोटें आई हैं। थाना प्रभारी महेन्द्र परमार ने बताया कि दोनों पक्षों के घायलों का मेडिकल  करवाकर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि क्रॉस केस दर्ज करके मामले की आगे छानबीन की जा रही है।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *