एमबीएम न्यूज़/ऊना
उपमंडल अंब के तहत मैड़ी के पास ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक भरत कुमार ज्वार से मैडी की ओर जा रहा था। रास्ते में तीखे मोड पर उसका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नाले में पलट गया। ट्रैक्टर पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान भरत कुमार पुत्र रतन चंद गांव लाहड़ व डाकघर ज्वार तहसील अंब जिला ऊना के रूप में हुई हैं। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के दौरान घटना स्थल पर एकत्रित हुए लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
उधर, डीएसपी मनोज जंबाल का कहना है कि पुलिस ने ट्रैक्टर चालक भरत कुमार का शव पोस्टमाटर्म के लिए ऊना भेजा दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Leave a Reply