अमरप्रीत सिंह/ सोलन
इस बार शूलिनी मेले की शुरुवात धार्मिक कार्यक्रमों से हो रही है। बीते दिनों सर्व सांझी गुरमत प्रचार कमेटी द्वारा सोलन में विशाल कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। वहीं आगामी 15 जून को विश्वप्रसिद्ध भजन गायक गोविंद भार्गव सोलन के ठोडो मैदान में भजन संध्या में मुख्य गायक के तौर पर हिस्सा लेंगे। सोलन शहर के व्यापारियों द्वारा इस भजन संध्या का आयोजन करवाया जा रहा है।
यह जानकारी कुशल जेठी, पंकज गुप्ता, हर्ष सहगल ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का नाम एक शाम शूलिनी माता के नाम दिया गया है। 15 जून को इस भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक गोविंद भार्गव अपने भजनों से माहौल को भक्तिमय बना देंगे। भजन संध्या शाम को 7 बजे शुरू होगी ओर रात को 10 बजे तक चलेगी। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए भजन के बाद भंडारे का आयोजन भी किया जाएगी।
Leave a Reply