जेएनजीसी के 16 एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी सी सर्टिफिकेट परीक्षा की उत्तीर्ण

नितेश सैनी/  सुंदरनगर
  जवाहर लाल नेहरू राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज (जेएनजीसी) सुंदरनगर के 16 एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी सी सर्टिफिकेट परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। इसमें चार कैडेट्स ने ग्रेड ए में और 12 कैडेट्स ने ग्रेड बी में यह परीक्षा पास की। ग्रेड ए में पास करने वाले कैडेट्स में सीनियर अंडर ऑफिसर अभय प्रताप सिंह, सारजेंट विशाल पुन, कारपोरल शुभम व कारपोरल प्रलहाद परमार शामिल है। ग्रेड बी में कैडेट्स सीपीएल साहनू, एसजीटी शाशवत कपूर, सीपीएल सौरभ सकलानी, यूओ हरशिता, सीपीएल राहुल शर्मा, एसयूओ अमन धीमान, एलसीपीएल अविनाश, एलसीपीएल अक्षत शर्मा, एलएसपीएल अक्षय शर्मा, सीपीएल आस्तिक परिहार, सीपीएल शन्नी ठाकुर, व शुभम जंवाल शामिल हैं।

कॉलेज के एनसीसी अधिकारी कैप्टन एचएस राणा ने बताया कि सी सर्टिफिकेट की परीक्षा पास करने वाले सभी 16 एनसीसी कैडेट्स भारतीय सेना में अधिकारी बनने के लिए पात्र हो गए हैं। उन्होंने बताया कि इंडियन आर्मी में एनसीसी का सी प्रमाण पत्र पास कैडेट्स के लिए सीटें आरक्षित हैं। जवाहर लाल नेहरू राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर के डायरेक्टर प्रो. विनोद कपूर ने एनसीसी सी सर्टिफिकेट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर सभी कैडेट्स को बधाई दी और उनके उच्जवल भविष्य की कामना की।   


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *