एमबीएम न्यूज़/नाहन
उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने मंगलवार को पांवटा शिक्षा खंड के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिवपुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होने पाठशाला में मिड-डे-मील के तहत बच्चों को परोसे जा रहे भोजन की भी जांच की। उन्होने पाठशाला में पेयजल इत्यादि व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उपायुक्त ने स्कूल के प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि स्कूल की पानी की टंकियों की सफाई और क्लोरिनेशन का कार्य समय-समय पर किया जाए ताकि गर्मियों के मौसम में बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके। जल जनित बिमारियों के फैलने की संभावना भी उत्पन्न न हो।
उन्होने स्कूल प्रबंधन समिति को निर्देश दिए कि मिड-डे-मील के तहत भोजन शुद्ध पेयजल से तैयार किया जाए और बच्चों को ताजा खाना परोसा जाए। रसोई में काफी देर तक तैयार किए भोजन को न रखा जाए चूंकि गर्मी के मौसम में भोजन खराब होने की संभावना हो जाती है, जिससे भोजन ग्रहण करने वाले व्यक्ति को फूड-प्वाजनिंग होने का भय रहता है। इस बारे विशेष सावधानी बरती जाए। उपायुक्त ने अध्यापकों को निर्देश दिए कि बच्चों के सर्वागींण विकास पर विशेष बल दिया जाए। बच्चों को किताबी ज्ञान तक सीमित न रखकर उन्हेें व्यवहारिक ज्ञान भी दिया जाए ताकि प्रतिस्पर्धा के युग में बच्चे सक्षम बन सके।
उन्होने कहा कि बच्चों को खेल, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों से जोड़ने के साथ-साथ बच्चों की रूचि के अनुसार उसको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य द्वारा स्कूल में चारदिवारी लगाने के लिए धनराशि प्रदान करने की मांग की, जिस पर उपायुक्त ने चार दिवारी के लिए धनराशि शीघ्र प्रदान करने बारे आश्वासन दिया गया। उपायुक्त ने कक्षा में जाकर बच्चों से बातचीत भी की।
प्राथमिक पाठशाला के प्रभारी ने बच्चों के पास जूते न होने बारे उपायुक्त को अवगत करवाया। उपायुक्त ने कहा कि बच्चों को जूते का प्रावधान शीघ्र करवाया जाएगा। जिला के सभी स्कूलों का भविष्य में औचक निरीक्षक किया जाएगा ताकि शिक्षा प्रणाली चुस्त-दुरूस्त होने के साथ-साथ बच्चे भी सुसंस्कारित बन सके।
Leave a Reply