एमबीएम न्यूज़/ कुल्लू
जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल में एक व्यक्ति की गिरकर मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति की गिरकर मौत हुई है। जानकारी के अनुसार चुनी लाल 40 पुत्र देवी सिंह गांव कलीयुणी डाकघर पलाहच बंजार सुबह के समय अपने पशुओं को चराने के लिए जंगल की ओर गया था।
इस दौरान वह गिर गया और उसकी मौत हो गई। परिजनों की इसकी सूचना पुलिस को
दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। बंजार थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम के लिए बंजार अस्पताल पहुंचाया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।
Leave a Reply