एटीएम नंबर जानकर खाते से उड़ाए 1 लाख 6 हजार रुपए, मामला दर्ज

एमबीएम न्यूज़/ हमीरपुर

जिला में एटीएम से धोखाधड़ी करने वालों का सिलसिला नहीं थम रहा है। आए दिन जिला में कोई न कोई इस तरह की घटनाएं घट रही हैं। जिला के अवाहदेवी के पास गांव छाव की सीमा देवी पत्नी राजेंद्र कुमार ने टौणी देवी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई कि उसके खाते से अज्ञात व्यक्ति ने 1 लाख 6 हजार रुपए की धनराशि निकाल ली है।

Demo Pic

मंगलवार को दोबारा 2500 रूपए निकाले गए हैं। महिला ने पुलिस को बताया कि उसे एक व्यक्ति का फोन आया। जिसने बताया कि एटीएम एक्टिव नहीं हुआ है। सीक्रेट नंबर बताओ, जिस पर महिला ने उसे नंबर बता दिया। उक्त व्यक्ति ने तत्काल ही 1 लाख 6 हजार रूपए निकाल लिए। उसे मोबाईल नंबर (90650-18652) से फोन आया था। जब वह बैंक में गई तो पीएनबी टौणी देवी में 1 लाख 6 हजार रूपए की धनराशि गायब पाई गई। बैंक वालों ने बताया कि उक्त महिला ने एटीएम बंद नहीं करवाया है।

उक्त महिला ने बताया कि एक बार फिर उसे धोखेबाज का फोन आया कि अपने दूसरे एटीएम का नंबर दो। उसने कहा कि पहले निकाले गए पैसे तुरंत वापस करो। वहीं उक्त धोखेबाज से पीड़ित महिला की संबंधी ने बात की तो धोखेबाज ने उससे भी एटीएम की जानकारी मांगी।
पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने उक्त महिला के खातों का निरीक्षण किया। जिसमें 1 लाख 6 हजार रूपए निकाले हुए पाए गए।

उसने आग्रह किया कि किस एटीएम व किस स्थान से धनराशि निकाली है, पता लगाया जाए। पुलिस  कथित धोखेबाज को पकड़ने में नाकाम रही है। इस संदर्भ में जिला पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस उक्त महिला द्वारा दिए नंबर कि लोकशन की छानबीन कर रही है। उसके बाद ही वास्तव स्थिति का पता चल सकेगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस ने पहले भी कई बार लोगों से आग्रह किया कि दूरभाष पर सीक्रेट नंबर न बताएं और सूचना नजदीकी पुलिस थाना में दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *