एमबीएम न्यूज/चंबा
शहर से करीब चार किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत करियां में नर्सरी के समीप खड़ी तीन कारें अचानक आग की भेंट चढ़ गई और बुरी जल गई। यह वाक्या सोमवार को दोपहर बाद हुआ जब देखते ही देखते 3 गाडिय़ों से अचानक आग की लपटें उठनी शुरू हुई। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास किए। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक 2 गाडिय़ां बुरी तरह से जल गई है।
जबकि एक गाड़ी को भी पचास प्रतिशत तक नुकसान पहुंचा। बताया जा रहा है कि आग की भेंट चढ़ी 2 गाडिय़ां इकबाल पुत्र जागीर मुहम्मद निवासी करियां, राकेश पुत्र भगत राम गांव करियां की हैं जबकि तीसरे गाडी के मालिक का कोई पता नही चल पाया। पंचायत प्रधान करियां धर्मपाल ने बताया कि इस बारे जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि उक्त मामले में प्रशासन को अवगत करवाया गया है।
Leave a Reply