एमबीएम न्यूज़/ कुल्लू
पर्यटन नगरी मनाली के रोहतांग मार्ग में गुलाबा बैरियर के समीप दो वाहनों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई है। जिसमें वाहन में सवार एक चालक सहित पांच पर्यटक घायल हो गए हैं। जबकि दूसरे वाहन का चालक घटना को अंजाम देने के बाद फरार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार गुलाबा बैरियर से रोहतांग की तरफ करीब एक किलोमीटर आगे यह हादसा एचपी (02के 0741) और पीबी- एएफ नंबर के वाहनों के बीच पेश आया। जिसमें चालक रोशन लाल निवासी भलाग्रां बंजार और पर्यटक मोहमूद पुत्र इसद भाई, दूसरे वाहन में बैठक सुमैया प्रकाश शाही पुत्र क्रुतारेहा संबलपुर उडिसा, उनकी पत्नी सविता और माता पनराही घायल हो गए हैं।
जबकि पीबी एएफ नंबर वाहन का चालक घटना को अंजाम देने के बाद फरार चल रहा है। उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply