एमबीएम न्यूज/कालाअंब
कहते हैं लालच बुरी बला है, क्योंकि कई बार अधिक लालच भारी भी पड़ जाता है। ऐसे कई उदाहरण आए दिन हमें अपनी दिनचर्या में देखने को मिलते हैं। ऐसा ही उदाहरण कटोला में देखने को मिला है जहां ठेकेदार ने परमिट से अधिक खैर के पेड़ों पर कुल्हाडी चला दी। जिसके बाद शिकायत की गई। शिकायत के बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए ठेकेदार पर जुर्माना लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ठेकेदार ने कटोला में खैर के पेड़ों को काटने के लिए परमिट लिया था।
जिसके बाद व्यक्ति ने परमिट के अलावा साथ लगते खैर के करीब 7 पेड़ों को काट दिया। जब आसपास के लोगों को इसकी जानकारी मिली तो लोगों ने इसकी शिकायत वन विभाग से की। जिसके बाद वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए ठेकेदार पर करीब 5,250 रुपए जुर्माना ठोका है। इतना ही नहीं ठेकेदार द्वारा काटे गए पेड़ों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। वन विभाग के अनुसार मामले में अगामी कार्रवाई की जा रही है। उधर, बताया जा रहा है कि ठेकेदार परमिट के अनुसार काटी गई लकड़ी को पहले की काटकर ले जा चुका था।
Leave a Reply