ओम साईं सेवा समिति ने पुलिस के साथ मिलकर 1 लाख भांग के पौधों को किया नष्ट….

नितेश सैनी/सुंदरनगर

ओम साईं सेवा समिति द्वारा रविवार को बल्ह पुलिस के साथ मिल बल्ह के नागचला में भांग उखाड़ो अभियान चलाया। जिसमें क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में फैले अवैध रूप से लगभग एक लाख से अधिक भांग के पौधों को नष्ट किया गया। समिति पुलिस के साथ मिल पहले भी कई बार भांग उखाड़ो अभियान चला चुकी है, जिसमें स्थानीय लोगों ने भी अपना भरपूर सहयोग दिया।

पुलिस के साथ मिलकर भांग के पौधे नष्ट करती ओम साई सेवा समिति

इस मौके पर आसपास के युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया ताकि नशे को जड़ से खत्म किया जा सके। जानकारी देते हुए ओम साईं सेवा के समिति के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि नशे से दूर रहें और इसके बुरे प्रभावों से भी बचे। नशा एक ऐसी बीमारी है जो समाज को खोखला कर देती है। हमारे समाज के युवा नशे की लत में पड़ कर समाज में अपराधों को बढ़ावा दे रहे हैं। जिससे परिवार का भविष्य भी खराब हो रहा है। नशा अपराधों का मुख्य कारण है। इससे समाज का माहौल दिन-प्रतिदिन खराब होता जा रहा है।

बल्ह पुलिस के थाना प्रभारी राजेश ठाकुर व हेड कांस्टेबल नेकराम ने युवाओं का आह्वान किया कि युवा शक्ति नशे से दूर रहे ताकि उनका परिवार अच्छे से जीवन व्यतीत कर सके। उन्होंने कहा कि नशा समाज एक लिए एक ऐसा खतरा है। जो हमारे समाज को ही नहीं बल्कि हमारी संस्कृति के लिए भी बेहद खतरनाक है।

इस मौके पर पुलिस विभाग से बल्ह पुलिस के थाना प्रभारी राजेश ठाकुर, सुनील कुमार, टेक सिंह, नेक राम, कृष्ण, सुनैला, सावित्री, ललित कुमार और ओम साईं सेवा समिति के अध्यक्ष रणजीत सिंह, कोषाध्यक्ष अक्षु, दुनीचंद, विजय भरत, प्रदीप कुमार, राकेश कुमार, मोहित, रवि कुमार, अंकित, उत्तम चंद, विनय कुमार, संतोष, दिनेश, सुशांत, शुभम, पंकज सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *