एमबीएम न्यूज/हमीरपुर
थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत रंगस गांव में खड्ड में नहाते हुए एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान शुभम शर्मा (22) पुत्र राकेश कुमार निवासी गांव तरकेडी के तौर पर हुई है। पता चला है कि शुभम शनिवार सुबह से ही ग्रामीणों द्वारा दंगड़ी के पास लगाई गई छबील में सेवा कर रहा था। शाम के समय अपने दोस्तों सहित रंगस के निकट खड्ड में नहाने चला गया। उसे व उसके दोस्तों को ज्यादा तैरना नहीं आता था। इसी बीच उसका पैर फिसला और वह पानी के अंदर चला गया। उसी खड्ड में कुछ दूरी पर नहा रहे युवकों से शुभम के दोस्तों ने उसे पानी से निकालने की काफी गुजारिश की, परंतु किसी ने कोई सहायता नहीं की और मौका से चले गए।
शुभम के दोस्तों द्वारा शोर मचाने पर एक अधेड़ ने शुभम को पानी से बाहर निकाला और जोलसप्पड़ में चिकित्सक के पास ले गए जहां से नादौन अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुभम सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहा था शनिवार सुबह छबील में आने से पहले रोजाना की तरह तैयारी करके आया था। अतिरिक्त थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply