एमबीएम न्यूज़/चंबा
मूलभूत सुविधाओं के बगैर जिला के युवा क्रिकेट प्रदेश भर में अपनी प्रतिभा का डंका बजा रहे है। लेकिन आज दिन तक जिला एसोसिएशन तक का गठन नहीं हो पाया है। इस बात को लेकर पूर्व व युवा क्रिकेटरों में काफी रोष है। जिला मुख्यालय में एकत्रित होकर पूर्व व वर्तमान क्रिकेटरों ने पत्रकारवार्त्ता की।
पत्रकारवार्त्ता में मौजूद वरूण सोनी, पवन मरोल, हेम ठाकुर, महाराज सलारिया, जितेंद्र, नरेंद्र, किशन क्रिकेटर, सचिन, रोहित, असीम मिर्जा अजय कुमार, लंकेश का कहना है कि शहर में अब तक क्रिकेट एसोसिएशन का गठन नहीं हुआ है। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में एसोसिएशन के माध्यम से कई सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है।
उन्होंने सांसद अनुराग ठाकर को सांसद बनने के लिए बधाई दी। साथ ही गुहार लगाई है कि शहर में क्रिकेट के उत्थान व क्रिकेटरों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास किए जाएं।
Leave a Reply