सोलन में गर्मियों के शुरू होते ही धधकने लगे जंगल

अमरप्रीत सिंह/ सोलन
इस बार गर्मी इस कदर कहर बरपा रही है कि दिन के समय में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। वहीं जहां एक तरफ गर्मी पड़ रही है। वहीं दूसरी तरफ गर्मी के कारण सोलन के आस-पास के जंगलों में भी आग कहर बनकर फ़ैल रही  है।

File Photo

आज वन विभाग परिक्षेत्र परमाणु ब्लॉक कसोली के अंतर्गत गांव मांडोधार के जंगलों में आग लग गई। जिस पर अग्निशमन विभाग सोलन, वन विभाग व स्थानीय लोगों द्वारा काबू पाया गया। गौरतलब है कि इससे पहले सोलन के देवठी, जौणाजी के जंगल भी जलकर स्वाहा हो गए थे। इससे जहां एक तरफ वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। वहीं पशु पक्षी भी इसकी चपेट में आनेसे लाखो की वन संपदा का नुकसान हुआ है। 


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *