5 जीवन बचाने को फरिश्ता बना सिरमौर का बेटा सुनील पंहुचा सोलन, 3 जून से दौड़ जारी

अमरप्रीत सिंह/सोलन
सिरमौर का बेटा अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील आर्थिक संकट के कारण इलाज से महरूम लोगों की मदद करने के लिए फरिश्ता साबित हो रहा है। अब सुनील 5 कीमती जीवन बचाने के लिए सड़कों पर उतरा है और 350 किलोमीटर की दौड़ पुरी कर आज सोलन पंहुचा। इस दौरान सुनील को लोगों का जमकर प्यार और साथ मिल रहा है। गौर हो कि पांच रोगियों जिनमें दो किडनी के रोगी जबकि दो दिव्यांग भाई और एक असहाय बुजुर्ग है, लेकिन उनके पास इलाज के पैसे नहीं हैं।

उनकी मदद के लिए अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा ने वीरेंद्र के साथ सिरमौर जिला के महामाया बालासुंदरी मंदिर से अपनी दौड़ शुरू की थी। जिसके बाद सिरमौर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए 350 किलोमीटर की दौड़ पुरी कर सुनील आज राजगढ़ से सोलन दौड़ते हुए पहुंचे। इस दौरान सुनील ने कहा कि हम सभी का सामाजिक दायित्व है कि मिलकर एक दूसरे की सहायता के लिए हाथ आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि कोई भी गरीब बीमारी के इलाज के बिना नहीं रहना चाहिए सभी को इलाज मिलना चाहिए।


Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *