दस्तकारों को नए औजार खरीदने पर 75 फीसदी मिलेगा अनुदान : विक्रम

एमबीएम  न्यूज़ / धर्मशाला
राज्य में मुख्यमंत्री दस्तकार सहायता योजना आरंभ की जाएगी।  जिसके तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले दस्तकारों को तीस हजार रूपये तक की कीमत के औजार 75 प्रतिशत अनुदान पर प्रदान किए जाएंगे ताकि परंपरागत कलाओं के दस्तकारों को समय समय पर नए औजार खरीदने में सुविधा मिल सके।
    यह जानकारी उद्योग श्रम रोजगार कल्याण एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री विक्रम ठाकुर ने शुक्रवार को प्रागपुर में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के लिए आयोजित चेक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि अपने संबोधन में दी। इस अवसर पर 145 लोगों को 38 लाख नौ हज़ार के चेक वितरित किए गए।  जबकि आपदा प्रभावित 38 लोगों को नौ लाख 88 हजार के चेक वितरित किए गए।
   उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने युवाओं को अपना रोजगार स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना आरंभ की है। इस योजना के तहत विभिन्न वर्गों से प्राप्त सुझावों एवं प्रतिक्रियाओं के आधार पर कुछ संशोधन भी किए गए हैं।  ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा इस योजना का लाभ उठा सकें। इस योजना के तहत क्रेडिट गारंटी टस्ट फंड के तहत लिए जाने वाला शुल्क अब राज्य सरकार देगी।  इसके साथ ही इस योजना के तहत पूंजीगत निवेश की परिभाषा में मशीनरी के अतिरिक्त आवश्यक भवन व अन्य परिसम्पतियों को भी सम्मिलित किया गया है।
    डद्योग मंत्री ने कहा कि राज्य में औद्योगिक विकास को उच्च प्राथमिकता दी जा रही है, ऐसे उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा जो स्थानीय संसाधनों पर आधारित हों। उन्होंने कहा कि निवेशकों की अपेक्षा अनुसार एक नई सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग नीति तैयार की जाएगी जिसका केंद्र बिंदु महिला उद्यमी, हिमाचली युवा एवं सेवा आधारित उद्योग हों। कांगड़ा जिला के चन्नौर तथा बिलासपुर के गेहड़वीं , उना जिला के बसौली बनबढ़ में नए औद्योगिक क्षेत्र भी विकसित किए जाएंगे ताकि हिमाचली युवाओं को रोजगार के   ज्यादा से ज्यादा  अवसर मिल सकें।
  इससे पहले पंचायत प्रधान रतन ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए पंचायत में विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई, पूर्व पंचायत प्रधान स्नेह परमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए गए।
  इस अवसर पर एसडीएम धनवीर ठाकुर, एक्सीयन पीडब्ल्यूडी जीएस राणा, भाजपा के मंडलाध्यक्ष विनोद शर्मा सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।  


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *