एमबीएम न्यूज/हमीरपुर
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने अमित शाह के गृह मंत्री बनने के बाद जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने को लेकर पत्रकारों द्वारा पुछे गए सवाल पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी अमित शाह ने जो कहा है वो पुरा किया है और अब भी करेंगे। अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तानाशाह कहे जाने पर तंज कसते हुए कहा कि किसी की जुबान मतदान और मत परिणाम फीका नहीं कर सकती।
उन्होंने मोदी के विश्व स्तरीय नेता होने की बात कहते हुए भी राहुल गांधी को घेरा। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री ने भाजपा की 303 और एनडीए की 353 सीटों का हवाला देते हुए 200 या 250 सीट दिखाने वाले प्री पोल पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम ये दर्शाते हैं कि जनता काम करने वाले को ही चुनती है। उन्होंने प्रदेश की जयराम सरकार की प्राथमिकता को ही अपनी प्राथमिकता बताया।
Leave a Reply