एमबीएम न्यूज़/ हमीरपुर
हरिकेश मीणा ने मंगलवार को हमीरपुर के उपायुक्त का कार्यभार संभाल लिया है। हरिकेश मीणा 2012 बैच के आईएएस अधिकारी है। इससे पहले डीसी चंबा में बेहतर सेवाएं दे चुके हैं। वह हिमाचल सरकार में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य और लोक निर्माण विभाग के विशेष सचिव के पद पर भी तैनात रहे है।
डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा का मेन फोकस सरकार की योजनाओं को लागू करना रहेगा। उन्होंने कहा कि शहर का सौंदर्यकरण कर अतिक्रमणकारियों से मुक्त करना उनकी प्राथमिकता रहेगी सड़क, स्वास्थ्य शिक्षा के अलावा खेल के क्षेत्र में ज़िला का विकास करना उनका मुख्य ध्येय है। ग़ौरतलब है कि चुनाव आचार सहिंता हटने के बाद प्रशासनिक फेरबदल में हमीरपुर की डीसी ऋचा वर्मा को उपायुक्त कुल्लू तब्दील कर दिया गया है।
Leave a Reply