जीता सिंह नेगी, रिकांगपिओ
पांगी गांव के समीप तिनालंग के पास एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 अन्य घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान बलजीत पुत्र तिलकराज गांव पांगी के रूप में हुई है। घायलों में निखिल पुत्र रामचंद्र व मोहित पुत्र बेनीराम दोनों पांगी के बताए जा रहे है।
दोनों घायलों को क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में प्राथमिक उपचार के बाद रामपुर रैफर किया गया। पुष्टि करते हुए एसडीएम कल्पा सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि मृतक के परिजनों को दस हजार व घायलों को पांच-पांच हजार रुपए फौरी राहत के रूप में प्रदान किए गए हैं।
Leave a Reply