एमबीएम न्यूज़/ ऊना
हरोली के तहत बीदडवाल में पुलिस ने एक युवक से 3.74 ग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपी युवक की पहचान कुलदीप सिंह निवासी बीदडवाल के रूप में हुई है। पुलिस ने कुलदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक मंगलवार को पुलिस की एसआईयू टीम बीदडवाल में गश्त पर थी। इसी दौरान रैनशेल्टर में स्थित एक युवक पर शक हुआ। तलाशी के दौरान युवक के पास से पुलिस को हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ करने पर युवक की पहचान कुलदीप सिंह के रूप में हुई। डीएसपी हरोली धनराज ने बताया कि पुलिस ने युवक के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply