एमबीएम न्यूज/ऊना
थाना हरोली के तहत सलोह में अज्ञात शातिरों ने जीजा व साली के घर से 5 लाख के आभूषण और एक लाख 40 हजार की नकदी पर हाथ साफ किया है। पीडि़त परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस की दे दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सलोह निवासी नरेश कुमार ने बताया कि सोमवार रात को अज्ञात शातिरों ने मेरे व मेरी साली भोली देवी के घर मे घुस कर 5 लाख के गहने व एक लाख 40 हजार की नगदी चुरा ली। इसका पता उन्हें मंगलवार सुबह लगा। नरेश ने तुरंत इसकी शिकायत हरोली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। डीएसपी हरोली धनराज ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Leave a Reply