एमबीएम न्यूज़/ कुल्लू
जिला मुख्यालय कुल्लू से करीब चार किलोमीटर दूर मौहल में एक गौशाला में आग लग गई। जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में करीब 40 हजार के नुक्सान होने का अनुमान लगाया गया है। फिलहाल दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने में कामयाबी हासिल की है।
दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह गौशाला राम चंद पुत्र स्वारू राम निवासी मौहल की थी। लीडिंग फायरमैंन दुर्गा सिंह ने बताया कि यह आगजनी की घटना गेेंहू की थ्रेसिंग करने के दौरान निकली चिंगारी से पेश आई है। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग के कर्मचारियों की मुस्तैदी के कारण करीब 1 करोड़ रुपए की संपत्ति बचाई गई है।
Leave a Reply