एमबीएम न्यूज़/ कुल्लू
उपायुक्त कार्यालय परिसर में बचत भवन को गिराकर इसकी जगह नए भवन का निर्माण किया जाना है। नए भवन का कार्य जल्द ही आरंभ किया जाएगा। पुराने भवन को गिराने के लिए नीलामी प्रक्रिया 11 जून को सुबह 11 बजे पूरी की जाएगी। उपायुक्त यूनुस ने बताया कि बोलीदाता को 20 दिन के भीतर बचत भवन को गिराकर इसकी पूरी सामग्री उठाकर जगह खाली करनी होगी। अगर इस अवधि में वह जगह पूरी तरह खाली नहीं करता है तो उसकी धरोहर राशि जब्त कर दी जाएगी।
नीलाम किए जाने वाले सामान में बचत भवन का फर्नीचर, पर्दे, अग्निशमन यंत्र और ध्वनि-प्रसार यंत्र शामिल नहीं किए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि बोलीदाता को धरोहर राशि के रूप में दस हजार रुपए की राशि जिला नाजिर के पास बोली से पहले जमा करवानी होगी। असफल बोलीदाताओं को यह राशि नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद वापस कर दी जाएगी।
जबकि सफल बोलीदाता को यह राशि बचत भवन गिराने और उसकी जगह खाली करने के बाद ही लौटाई जाएगी। उच्चतम बोली की पूर्ण राशि का 50 प्रतिशत बोली समाप्त होने पर और शेष 50 प्रतिशत दो दिन के भीतर जिला नाजिर के पास जमा करनी होगी। उपायुक्त ने बताया कि इच्छुक बोलीदाता 11 जून से पहले किसी भी दिन सुबह 10 से सायं 5 बजे तक बचत भवन की सामग्री का निरीक्षण कर सकता है।
उन्होंने बताया कि उपायुक्त कार्यालय को बिना कारण बताए बोली को स्वीकृत या अस्वीकृत करने का अधिकारी होगा। इस संबंध में उपायुक्त कार्यालय का निर्णय अंतिम होगा। अधिक जानकारी के लिए जिला नाजिर कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
Leave a Reply