नितेश सैनी/सुंदरनगर
उपमंडल के धनोटू में रेडिमेड के शो रुम में आगजनी की घटना में करीब 10 लाख का सामान जल कर राख हो गया है। आगजनी का कारण शॉट सर्किट होना बताया जा रहा है। बीएसएल थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर घटना की जांच शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार ललित चंदेल पुत्र परस राम आचार्य ने बीएसएल थाना में दर्ज शिकायत में कहा है कि वह 2014 से धनोटू में द लिटल मार्ट के नाम से रेडिमेड व जूतों का शोरुम चला रहा है। जो उसकी अपने भवन की दूसरी मंजिल पर स्थित है।
गत रात करीब 12 बजे उसके भवन की तीसरी मंजिल पर रहने वाले किरायेदार का फोन आया कि उसके शोरुम के शटर से धुंआ निकल रहा है। जिस पर वह तुरंत शोरुम में पहुंचा। जब किसी तरह शटर खोला तो पाया कि अंदर आग की लपटें हर तरफ फैली हुई है। जिसके बाद उसने बीएसएल की दवानल को इस बारे सूचित किया। लेकिन जब तक दमकल दस्ता आग बुझाने के लिए मौका पर पहुंचा अंदर रखा रेडिमेड व जूतें इत्यादि पूरी तरह से जल कर राख हो चुके है। उन्होंने बताया आगजनी की इस घटना में करीब 7 लाख का सामान और 3 लाख के करीब की फिटिंग जल गई है।
थाना प्रभारी कमलकांत ने बताया प्रथम दृष्टया में यह शॉट सर्किट के कारण आगजनी होने का मामला पाया गया है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आगजनी की इस घटना की जांच शुरु कर दी है। इधर, तहसीलदार उमेश शर्मा ने बताया सूचना मिलने पर हल्का पटवारी से मौका का दौरा कर आगजनी से हुए नुकसान की रिपोर्ट तलब की गई है। उन्होंने कारोबारी को नियमानुसार हर प्रकार की मदद बारे आश्वस्त किया है।
Leave a Reply