नितेश सैनी/सुंदरनगर
मंडी जिला के सुंदरनगर में एक 24 वर्षीय महिला द्वारा जहरीला पदार्थ खाने से मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार रीता देवी (24) पत्नी चेतराम निवासी ज्योली ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर दी। वहीं परिजनों द्वारा रीता देवी को ईलाज के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया।
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। उधर, एसएचओ सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply