निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए अश्वनी सैनी सम्मानित

एमबीएम न्यूज़/ शिमला
सुंदरनगर स्थित देहरी वृद्धाआश्रम में सम्पन्न कार्यक्रम में पत्रकारिता के क्षेत्र में निष्पक्षता, निडरता से कार्य करने के लिए वृद्धाआश्रम के सह सरक्षक व डेहर अनाथालय के संस्थापक सत्यप्रकाश शर्मा व विशेष अतिथि व क़ानूनी सलाहकार अधिवक्ता जगत सिंह द्वारा दैनिक जागरण के पत्रकार अश्वनी सैनी को सम्मानित किया गया।

पुरस्कार ग्रहण करते पत्रकार अश्वनी सैनी

इस अवसर पर वृद्धाआश्रम  के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ.पदम सिंह गुलेरिया की उपस्तिथि में अश्वनी सैनी को स्मृति चिन्ह व सरोपा भेट किया गया। गौरतलब है कि अश्वनी सैनी व्यापार मण्डल बीबीएमबी कॉलोनी के प्रधान होने के साथ रोटरी क्लब, असहाय सेवा समिति, रोड़ सेफ़्टी, क्लब, पुलिस समुदायिक योजना, वृद्ध आश्रम, गुरुद्वारा सिंह सभा, लक्ष्मी नारायण मन्दिर, श्मशान घाट समिति, गऊ सदन, होस्पीटल वेलफेयर सोसाइटी, रेड क्रॉस, ब्लू क्रॉस, नशा निवारण समिति, सामाजिक संस्था वसुधा, साकार माण्डव सीड एंड पेस्टिसाइड एसोसिएशन सहित विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व व्यापारिक संस्थाओ से जुड़े हुए हैं।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *