एमबीएम न्यूज़/ कुल्लू
कुल्लू और मनाली में दो व्यक्तियों की मौत होने का मामला सामने आया है। जिसमें पर्यटन नगरी मनाली के चचोगा के पास एक व्यक्ति की गिरने से मौत हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस के अनुसार मृत व्यक्ति की पहचान 43 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र टशी निवासी चचोगा के रूप में हुई है। जबकि दूसरी तरफ जिला मुख्यालय कुल्लू के समीप हनुमानी बाग में भी एक तिब्बतीयन समुदाय के एक व्यक्ति की मौत हुई है।
यह व्यक्ति स्थानीय लोगों को कमरे के भीतर मृत मिला। पुलिस ने व्यक्ति का पोस्टमार्टम कर शव को तिब्बतीयन समुदाय के लोगों को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि उक्त मृत तिब्बतियन की पहचान 54 वर्षीय छोबल छेरिंगके रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों घटनाओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Leave a Reply