नितेश सैनी/ सुंदरनगर
सुंदरनगर थाना पुलिस द्वारा चरस के काले कारोबार को लेकर चलाए विशेष अभियान में एक और सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक व्यक्ति को 309 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने हेड कांस्टेबल गिरधारी लाल शर्मा के नेतृत्व में एनएच-21 पर स्थित पुंघ बेरियर पर नाकाबंदी कर रखी थी।
इसी दौरान मंडी की तरफ से एक पंजाब रोडवेज की बस नंबर (पीबी-65एटी-1681) को चैकिंग के लिए रोका गया। वहीं बस की चैकिंग के दौरान उसमें सीट नंबर 40 पर बैठे राजेश (40 वर्ष) पुत्र रामकृष्ण मकान नंबर बी/43, बीएसटी कॉलोनी, गनौर डाकघर व तहसील गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा की तलाशी लेने पर उसके स्वामित्व से 309 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी को कल सुंदरनगर न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर तरनजीत सिंह ने की है।