एमबीएम न्यूज/पांवटा साहिब
औद्योगिक नगरी पांवटा साहिब में चंद पैसों की खातिर रिश्तों को तार तार करने का शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक पोते ने अपने ही दादा को 200 रूपए की खातिर डंडों से पीट पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया। जिसके बाद बुजूर्ग को किसी सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया। जहां से उसे गंभीर हालत में रैफर किया गया है।
जानकारी अनुसार गुरदयाल सिंह निवासी केदारपुर से उसके पोते ने 200 रुपए मांगे, लेकिन जब दादा ने रूपए नहीं दिए तो गुस्साए पोते ने उनपर डंडों से हमला कर दिया। जिसके बाद वह लहूलुहा हो गए और बुजूर्ग की चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हुए। जिन्होंने बुजूर्ग को छुडवाया और बाद में घायल को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया। जहां से बुजूर्ग की गंभीर हालत को देखते हुए रैफर किया गया है।
Leave a Reply